Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

In the last about fifteen years, The format of both poetry and Kavi Sammelan has changed. Long poems have been replaced by short poems and tippani. No one has time. The game of the stage is of punch. Listeners want punch in a few moments, It cannot give long poems.

गौरव शर्मा

पिछले लगभग पंद्रह वर्षों में कविता और कवि सम्मेलन दोनों का स्वरूप बदल गया है। लंबी कविताओं का स्थान छोटी कविताओं और टिपणियों ने ले लिया है। किसी के पास समय इतना नहीं है | मंच का सारा खेल पंच का है. श्रोता कुछ क्षणों में पंच चाहते हैं | यह लंबी कविता नहीं दे सकती ।

इसीलिए कविता का स्वरूप बदल गया है। आज ऐसी कविता लिखी जा रही है जो बिना किसी भूमिका के श्रोता तक पहुँच सकती है। इस तरह का काम करने वालों में एक नाम है गौरव शर्मा कवि सम्मेलन सामाजिक और राजनीतिक मंचों से होते हुए कॉरपोरेट जगत तक पहुँच गया है | क्योंकि शब्द लंबे समय तक दिमाग में रहते हैं। इसीलिए कॉरपोरेट जगत के लोग भी कविता सुन रहे हैं | इस व्यवसायिक जगत में जिन कवियों ने अपनी पहचान बनाई है उनमें गौरव शर्मा का नाम शीर्ष पायदान पर है। गौरव शर्मा को कविता विरासत में मिली है | लेकिन गौरव ने उस विरासत को बहुत अच्छे से संभाला है | उन्होंने इसे और आगे बढ़ाया है | गौरव का हास्य वन लाइनर पर आधारित है।

यह बिना किसी भूमिका के श्रोता के हृदय पर असर करता है। चूंकि लोग कम समय में ज्यादा हंसी चाहते हैं | उन्हें ऐसी कविताओं और टिप्पणियों में आनंद मिलता है | गौरव शर्मा का हास्य सहज है जो हास्य कवि सम्मेलन को एक नई ऊर्जा देता है।

That’s why the form of the poem has changed. Today such poetry is being written which can reach the listener without any role. Gaurav Sharma is one name among those who do this type of work. Kavi Sammelan has reached the corporate world through social and political platforms. Because words stay in the mind for a long time. That’s why people from the  corporate world are also listening to poetry. Among the poets who have made their mark in this commercial world, Gaurav Sharma’s name is on the top notch. Gaurav Sharma has inherited poetry. But Gaurav has handled that legacy very well. He has taken it further. Gaurav’s humor is based on one liner.

It sounds on the heart of the listener without any role. Since people want more laughs in less time. They find pleasure in such poems and comments. Gaurav Sharma’s humor is spontaneous. It gives a new energy to the Hasya Kavi Sammelan.

If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.